कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश के युवा, छात्र और Gen-Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। राहुल गांधी ने यह भी लिखा कि वे उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
नेपाल से जोड़कर उठे सवाल
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है। हाल ही में पड़ोसी मुल्क नेपाल में Gen-Z के आंदोलन ने बड़ा मोड़ लिया था। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन धीरे-धीरे हिंसक रूप में बदल गया। इसमें 34 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और हजारों घायल हो गए। इसके बाद नेपाल में तख्तापलट जैसी स्थिति बनी और अंतरिम सरकार का गठन किया गया, जिसमें सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया।
राहुल गांधी का X पर पोस्ट
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया (X) अकाउंट पर लिखा —
देश के Yuva
देश के Students
देश की Gen Z
संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे।
मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।
जय हिंद!
निशिकांत दुबे का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर लिखा —
*Gen Z परिवारवाद के खिलाफ है।
- वह नेहरु जी, इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी के बाद राहुल जी को क्यों बर्दाश्त करेगा?
- वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है, आपको क्यों नहीं भगाएगा?
- वह बांग्लादेश में इस्लामिक राष्ट्र तथा नेपाल में हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, वह भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बनाएगा?
देश छोड़ने की आप करो तैयारी, आ रहे हैं………….*
वोट चोरी को लेकर राहुल के आरोप
राहुल गांधी इन दिनों वोट चोरी के मुद्दे पर लगातार हमलावर हैं। 18 सितंबर को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि चुनाव आयोग लोगों का वोट डिलीट कर रहा है और इसके लिए गलत मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहुल ने दावा किया कि अब खुद आयोग के लोग ही उन्हें यह जानकारी दे रहे हैं।
चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज कर दिया। आयोग ने कहा कि लगाए गए सारे आरोप गलत और निराधार हैं। किसी भी आम नागरिक का वोट ऑनलाइन हटाया नहीं जा सकता। आयोग के मुताबिक, राहुल गांधी ने इस मामले में गलत धारणा बनाई है।