संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सियासी संग्राम: आज बोलेेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी देंगे जवाब

KK Sagar
4 Min Read

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025 – संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है और पूरा देश संसद की कार्यवाही पर टकटकी लगाए बैठा है, जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस चल रही है। सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर गहन चर्चा की शुरुआत हुई थी, जो देर रात लगभग 12 बजे तक चली। आज राज्यसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत होगी।

🔴 लोकसभा में आज का एजेंडा: राहुल बनाम मोदी आमने-सामने

लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। इससे ठीक पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी सरकार को घेर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 से 7 बजे के बीच अपने संबोधन में पूरे ऑपरेशन पर सरकार का रुख स्पष्ट करेंगे और विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

🗣️ राजनाथ सिंह बोले: ‘हमारी सेनाएं शेर हैं’

सोमवार को लोकसभा में हुई चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। उन्होंने कहा –

“हमारी सेनाएं शेर हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दर्शाया है। हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया।”

इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी भाग लिया और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर विपक्ष की आलोचना का करारा जवाब दिया।

🕛 राज्यसभा में भी हलचल, 1 बजे राजनाथ सिंह की शुरुआत

राज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद विपक्ष और सरकार के कई प्रमुख नेता अपनी बात रखेंगे। माना जा रहा है कि उच्च सदन में भी यह बहस देर शाम तक खिंच सकती है।

🧐 16 घंटे की बहस का रोडमैप

लोकसभा में इस मुद्दे पर कुल 16 घंटे की बहस निर्धारित है। सोमवार को इसका एक बड़ा हिस्सा हो चुका है और आज शेष चर्चा पूरी होने की संभावना है। संसद सूत्रों के अनुसार, अगर आज बहस पूरी होती है तो पीएम मोदी का संबोधन आज शाम होगा। यदि नहीं, तो वह बुधवार को भी हो सकता है।

🧨 विपक्ष की तैयारी: राहुल का तीखा हमला संभव

कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी आज अपना वक्तव्य देंगे। वह सरकार से पूछ सकते हैं कि:

पहलगाम हमले से पहले खुफिया जानकारी क्यों नहीं थी?

क्या ऑपरेशन सिंदूर केवल दिखावा था या वास्तविक परिणाम दिखे?

क्यों पीएम हमले के बाद तुरंत पीड़ितों से मिलने नहीं गए?

इन सवालों के जवाब के लिए आज का सत्र बेहद अहम माना जा रहा है।

📌 निष्कर्ष: संसद में आतंकवाद पर निर्णायक बहस

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज का दिन संसद में ऐतिहासिक बहस के रूप में दर्ज हो सकता है। एक तरफ जहां सरकार इसे नई भारत की नीति बता रही है, वहीं विपक्ष जवाबदेही की मांग कर रहा है।

अब सबकी निगाहें शाम के उस क्षण पर टिकी हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहुप्रतीक्षित चर्चा पर अपना जवाब देंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....