देश: बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है । सीएम नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर चल रही अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं।
इसी बीच गुरुवार को जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं ,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक दिल्ली बुला लिया है । उनके साथ अश्विनी चौबे भी दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों ही नेता एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं|
इधर ,बिहार के इन तीन नेताओं के गुरुवार को दिल्ली जाने के घटनाक्रम ने सियासी कयासबाजी को हवा दी है।
ऐसी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर आईएनडीआईए से अलग होने जैसा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
कयास यहां तक लगाए जा रहे हैं कि बहुत संभव जदयू वापस एनडीए में ना जाकर बिहार में आईएनडीआईए से अलग होकर अपने बलबूते पर चुनाव मैदान में उतरे।
मालूम हो कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर निशाना साधा था। वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में बुलंदशहर के भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए परिवारवाद पर हमला बोला था। ऐसे में सियासी अटकलों को और हवा मिली है।