Homeबांग्लादेशबांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल, छात्र नेताओं ने नई पार्टी...

बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल, छात्र नेताओं ने नई पार्टी बनाने का किया एलान

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बांग्लादेश में राजनीति में ताजा उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जिन छात्र नेताओं की वजह से शेख हसीना की सरकार गिर गई थी, अब वही छात्र नेता एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये छात्र नेता जल्द ही इस नई पार्टी का एलान करेंगे, जिससे बांग्लादेश की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है।

नाहिद इस्लाम का इस्तीफा और नए पार्टी के गठन की तैयारी

मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे। मंगलवार को उन्होंने औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा मोहम्मद यूनुस को सौंपा।

यह भी देखें:

सदन में बालू के अवैध कारोबार की गूंज: बोले विधायक,दिलवा दीजिए 2 हाईवा बालू

नई पार्टी की घोषणा का समय निर्धारित, 3 बजे होगा एलान

नई पार्टी के गठन का ऐलान बांग्लादेश में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे (बांग्लादेश समय) किया जाएगा। जातीय नागरिक समिति के मुख्य आयोजक सरजिस आलम ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की कि छात्र नेता अब एक नई पार्टी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

बांग्लादेश सेना प्रमुख का नेताओं को चेतावनी

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने देश के नेताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश की कानून व्यवस्था खराब होने के कई कारण हैं, जिनमें प्रमुख कारण यह है कि नेता आपस में लड़ाई में व्यस्त हैं। उन्होंने नेताओं से अपील की कि अगर वे अपने मतभेदों को जल्द नहीं सुलझाते तो इससे देश की संप्रभुता संकट में पड़ सकती है।

सेना प्रमुख का बयान: ‘देश की भलाई के लिए शांति बहाली जरूरी’

सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने कहा, मैं केवल आपको चेतावनी दे रहा हूं, इसमें कोई निजी उद्देश्य नहीं है। मैं देश की भलाई के लिए यह बात कह रहा हूं। मेरा मकसद सिर्फ शांति की बहाली है।

उनका यह बयान देश की राजनीतिक स्थिति को लेकर चिंता जताने के रूप में देखा जा रहा है।

बांग्लादेश में अनिश्चितता कायम

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें आगामी चुनावों में भाग लेने में कोई रुचि नहीं है। चुनाव की तारीख को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

हालांकि, यूनुस ने संकेत दिया है कि 2025 के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि युवाओं के नेतृत्व वाली पार्टी बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है।

Most Popular