Bihar: तेजस्वी के तालिबान वाले बयान पर गरमाई राजनीति, मांझा ने किया पलटवार

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर जमकर सासत हो रही है। चुनाव से पहले विपक्ष को सरकार पर वार करने के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लगातार पीएम मोदी और नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच शनिवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया है। यहां हर रोज अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की भाजपाई सरकार बेबस हैं। तेजस्वी के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है।

तेजस्वी को लेकर क्या बोले जीतन राम?

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव इसी चीज को जानते हैं और इसी में पनपे हैं, इस लिए इस तरह का बयान देते हैं। बिहार में जो घटना होती है, उस पर त्वरित कार्रवाई होती है। पिछले 4 महीने से यह घटनाएं लगातार क्यों हो रही हैं? क्योंकि चुनाव हैं। इसके पीछे राजनीतिक कारण भी है। वे ऐसे बयान देकर बिहार की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता बरगलाने वाली नहीं है। जनता उन्हें समझती है और आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी।

तेजस्वी बोले- बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया

इससे पहले शनिवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया है। उन्होंने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए अपराध को गिनाते हुए कहा कि गया में डॉक्टर को गोली मारी गई, पटना में दो गुटों में खुली गोलीबारी हुई, पटना में महिला को मारी गोली और रोहतास में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह मोदी और नीतीश सरकार की बेबसी है। इनकी सरकार में गुंडे और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

बिहार में लगातार बढ़ रह आपराधिक मामले

दरअसल, बिहार में पिछले कुछ महीनों से आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे है। हाल ही में पटना के पारस अस्पताल में एक मरीज को बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई थी। इससे पहले गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया था। खेमका की उनके घर के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Share This Article