डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली में गुरुवार सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली, जिससे दोपहर तक विजिबिलिटी काफी कम रही। इस कारण दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दिल्ली आने वाली लगभग 115 उड़ानें भी देरी से पहुंचीं। उड़ानों में औसतन 17 से 54 मिनट की देरी देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि देरी का मुख्य कारण मौसम है या कोई अन्य वजह।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एडवाइजरी जारी
दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह एडवाइजरी जारी कर कम दृश्यता के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने उड़ान के अद्यतित जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। इंडिगो जैसी विमान कंपनियों ने भी यात्रियों को कोहरे के कारण उड़ानों में संभावित देरी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 से बढ़कर 452 पर पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12 बजे दिल्ली का AQI 459 दर्ज किया गया, जिससे राजधानी की हवा में घुटन महसूस की जा रही है।
पर्यावरण मंत्री का बयान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम और हवा की कम गति के कारण कोहरे की परत दिल्ली में जम गई है। यदि स्थिति और खराब होती है, तो दिल्ली सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।