संवाददाता, धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में सोमवार को लोक मीडिया पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में एमएएमसी तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न लोक कला रूपों पर आधारित पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता में छात्रों ने लोक नृत्य, लोक संगीत, कठपुतली नाच, समारोह, मेला, लोक कथा, पारंपरिक चित्रकारी जैसे विषयों पर अपने पोस्टर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र आर्यन, शिक्षक डॉ. विकास चन्द्र और हर्षित कच्छप उपस्थित थे।
डॉ. जितेंद्र आर्यन ने प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए लोक मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक होते हैं। साथ ही, उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।
प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप, विजय कुमार महतो ने प्रथम, ईशा कुमारी ने द्वितीय और शिवानी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य उपस्थित छात्रों में मो. वसीम, दुलाल रजवार, सिमरन सिंह सहित कई अन्य प्रतिभागी थे।