जमशेदपुर : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने को लेकर जिले के सभी प्रखंड व नगर निकाय क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मरीजो की संख्या को लेकर पोटका प्रशासन भी अलर्ट हो गई है। पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद व प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास के नेतृत्व में हाता व हल्दीपोखर में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया और लोगो को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया। इस जांच अभियान के दौरान पदाधिकारियों ने सभी दुकानों में जाकर दुकानदारों को मास्क लगाने और बिना मास्क के आए ख़रीरदारो को सामान नही देने की भी हिदायत दी गई। मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि सभी लोग सरकार के दिशा निर्देश का पालन करे हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे,सोशल डिस्टेंस का पालन करे। नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कारवाई की चेतावनी दी गई।