डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: पोटका में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक संजीव सरदार ने 2 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 1.6 किमी लंबी गंगानारायण सिंह चौक, खड़ियासाईं से हेसागोड़ा तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य शामिल है, जो क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए, ग्वालकांटा पंचायत और सानग्राम पंचायत के छोटा आमदा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण शुरू किया गया। इन दोनों केंद्रों पर 55-55 लाख रुपये खर्च होंगे और ये छह महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। विधायक ने कहा कि इससे ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अब सदर अस्पताल दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इसके अलावा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए हाता–हल्दीपोखर में 30 करोड़ रुपये की लागत से नए फीडर का शिलान्यास किया गया। यह परियोजना मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत है और इससे ट्रांसफॉर्मरों पर लोड कम होगा, जिससे बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या दूर होने की उम्मीद है। विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

