जमशेदपुर में बिजली कटौती: दो मेंटेनेंस के चलते आपूर्ति बाधित, सात से अधिक मोहल्ले प्रभावित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के कई निवासियों को सोमवार दो अलग-अलग ज़रूरी मरम्मत (मेंटेनेंस) और निर्माण कार्यों के कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवधि के दौरान अपने ज़रूरी काम निपटा लें।

जमशेदपुर के 7 मोहल्लों में 2 घंटे की कटौती (मेंटेनेंस कार्य)


छोटा गोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ चंद्रशेखर के अनुसार, छोटे मरम्मत कार्यों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (कुल 2 घंटे)।

प्रभावित क्षेत्र:

छोटा गोविंदपुर

जोजोडीह

खड़गाझाड़

गुरुद्वारा

छोआनडोबा

आलोक विहार

पीएसटी फीडर से जुड़े आस-पास के मोहल्ले

मानगो में 1 घंटे की कटौती (फ्लाईओवर निर्माण कार्य)


मानगो विद्युत एसडीओ प्रदीप दास के अनुसार, मानगो और साकची के बीच फ्लाईओवर पर बिजली के पोल पर तार खींचने के काम के कारण यह कटौती की जा रही है।

प्रभावित समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (कुल 1 घंटा)।

प्रभावित क्षेत्र:

चाणक्यपुरी

वर्कर्स कॉलेज रोड

मानगो चौक

गुरुद्वारा रोड

पोस्ट ऑफिस रोड

पारसनगर

इन क्षेत्रों के आस-पास का मोहल्ला।

Share This Article