फिलीपींस में 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

KK Sagar
2 Min Read

फिलीपींस की धरती शुक्रवार सुबह जोरदार भूकंप से हिल गई। दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ के पूर्वी तट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर आया, जिसका केंद्र दावाओ ओरिएंटल प्रांत के सैंटियागो शहर से करीब 20 किलोमीटर पूर्व में स्थित था।


सुनामी अलर्ट जारी, तटीय इलाकों में मचा हड़कंप

भूकंप के कुछ ही मिनट बाद फिलीपींस वॉल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी संस्थान (PHIVOLCS) ने सुनामी की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से समुद्र तट से दूर और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है। चेतावनी में कहा गया कि समुद्री लहरों की ऊंचाई बढ़ सकती है और अगले कुछ घंटों तक आफ्टरशॉक्स यानी छोटे झटके महसूस किए जा सकते हैं।


दावाओ सिटी में सबसे ज्यादा असर, लोगों में दहशत

भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव दावाओ सिटी में देखा गया, जो फिलीपींस का तीसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र है। झटके लगते ही लोग दफ्तरों, घरों और बाजारों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग सड़कों पर भगदड़ मचाते नजर आ रहे हैं।


‘जानलेवा लहरों’ वाली सुनामी की आशंका

फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के बाद ‘जानलेवा लहरों की ऊँचाई’ वाली एक विनाशकारी सुनामी की आशंका है। एजेंसी के स्थानीय सुनामी सिनैरियो डेटाबेस के मुताबिक, लहरों की ऊँचाई सामान्य ज्वार से एक मीटर से अधिक हो सकती है, जबकि खाड़ियों और जलडमरूमध्यों में यह ऊँचाई और भी अधिक बढ़ सकती है।


सात प्रांतों में अलर्ट, लोगों से ऊँचे स्थानों पर जाने की अपील

सरकार ने सात प्रांतों के तटीय क्षेत्रों में आपात अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे तुरंत ऊंचाई वाले इलाकों या अंदरूनी क्षेत्रों की ओर चले जाएं। राहत एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और रेस्क्यू टीमों को सक्रिय मोड में भेजा जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....