मिरर मीडिया : झारखंड में हेमंत सरकार ने अभिवादन करने के लिए जोहार बोले जाने की घोषणा की है और इसके लिए बाकायदा आदेश पत्र भी जारी किया है। बता दें कि अपने खतियानी जोहार यात्रा के दौरान सूबे के CM ने सभी को नमस्कार की जगह जोहार बोलने की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम एवं सरकारी समारोह में अभिवादन के लिए जोहार शब्द का प्रयोग किया जाएगा। एयर सरकार के प्रधान सचिव ने राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, विभागध्यक्ष और उपायुक्त को पत्र भेजकर इसे लागू करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम या समारोह में गुलदस्ता या फूल के जगह पर पौधा या पुस्तक या शॉल या मेमेंटो देकर स्वागत कर सकते है।

