जमशेदपुर। मानगो नगर निगम में व्याप्त कूव्यवसथाओं, अधिकारियों की लापरवाही, संवेदकों की मनमानी और कार्यपालक पदाधिकारी के गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के खिलाफ भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने आंदोलन का रास्ता अखतियार करने का निर्णय लिया है. श्री सिंह ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर कहा है कि मानगो नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र की जनता की जीना मुहाल हो गया है. क्षेत्र में मलुभत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. साफ सफाई, बीजली, पानी, सड़क, शौचालय सभी लचर स्तिथि में है लेकिन मानगो नगर निगम के अधिकारी केवल बयानबाज़ी कर अपनी प्रशंसा का झूठा प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारियों के ढिलाई के कारण यहाँ के संवेदकों का मनोबल सातवें आसमान पर है और मनमानी अपने चरम सीमा पार कर चुकी है ऐसे में क्षेत्र की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए भाजमो सड़क पर उतर कर आंदोलन का बिगुल फुकेंगी. इसी के तहत बहुत जल्द नगर निगम के कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठकर यहां के अधिकारियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा।