परीक्षा को निर्धारित समय से शुरू और समाप्त करने, प्रश्न पत्र खोलते समय वीडियोग्राफी कराने, किसी प्रकार की परेशानी होने पर डायरेक्ट फोन करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
आपत्तिजनक सामान बरामद होने पर परीक्षार्थी को किया जाएगा निष्कासित
102 केंद्र पर देंगे 32119 परीक्षार्थी एग्जाम
सभी सेंटर पर रहेंगे पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी
63 फ्लाइंग स्क्वॉड मजिस्ट्रेट की टीम रहेगी गतिशील
मिरर मीडिया धनबाद : जेपीएससी द्वारा 19 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर उपायुक्त ने समाहरणालय के सभागार में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा को निर्धारित समय से शुरू और समाप्त कराए। प्रश्न पत्र के पैकेट को खोलते समय और परीक्षा के बाद सील करते समय उसकी वीडियोग्राफी कराए। किसी प्रकार की परेशानी होने पर दंडाधिकारी निसंकोच होकर डायरेक्ट उनको फोन करे। क्लास रूम में सीटिंग प्लान के अनुसार ही परीक्षार्थियों को बैठाए।
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी की अच्छे से जांच की जाएगी। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी इत्यादि आपत्तिजनक सामान मिलने पर उसे अलग से रखने की व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्रों में सभी पर्यवेक्षक द्वारा आपत्तिजनक सामान नहीं लाने के बारे में लगातार अनाउंसमेंट किया जाएगा। इसके बाद भी यदि किसी परीक्षार्थी का पास से वैसा सामान बरामद होगा तो उसका किसी प्रकार का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। उस परीक्षार्थी को तुरंत निष्कासित कर दिया जाएगा।
सुगम तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सभी 102 सेंटर पर पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी रहेंगे। साथ ही 63 जोनल सह फ्लाइंग स्क्वॉड मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहेंगे। वहीं 14 दंडाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। एसडीओ कार्यालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष में 9 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला कोषागार में क्वेश्चन पेपर वितरण करने एवं परीक्षा के बाद सील्ड पैकेट को प्राप्त करने के लिए 12 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार, 19 सितंबर 2021, को जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर 32119 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।