Homeराज्यJamshedpur Newsमानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी तेज,...

मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी तेज, सभी पदों पर दिव्यांग प्रत्याशी भी होंगे खड़े

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। इस बार इस चुनाव में सभी पदों पर दिव्यांग प्रत्याशी भी इसका खास हिस्‍सा होंगें। झारखंड लोक मंच के महामंत्री व प्रवक्ता डॉ विशेश्वर यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मानगो और जुगसलाई के वार्ड परिषद , जिला परिषद , मेयर इत्यादि सभी पदों पर दिव्यांग प्रत्याशी खड़ा होंगे। झारखंड लोक मंच के सभी सक्रिय सदस्य को इसकी तैयारी शुरू करने को कहा गया है। संभावित उम्मीदवार में सुनील गोप, मोहम्मद मुख्तार आलम, राजेश महतो , सपन मांझी , एमडी तनु , मोहम्मद रिजवान, आनंद कुमार, राजकुमार, राज किशोर, चंदेश्वर बाग इत्यादि मुख्य हैं।

Most Popular