हजारीबाग: उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौपारण थाना क्षेत्र के भदान गांव में संचालित एक अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में विभाग ने करीब 15 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की है।
यह फैक्ट्री गांव के एक मुर्गी फार्म और एक निजी आवास में संचालित की जा रही थी, जहां शराब बनाकर बिहार भेजने की तैयारी चल रही थी। छापेमारी के दौरान विभाग ने लगभग 30 पेटी विदेशी शराब, 210 लीटर स्प्रिट, तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त रसायनों को जब्त किया।
हालांकि, कार्रवाई से पूर्व मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया और आगे भी इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह नेटवर्क झारखंड-बिहार सीमा से जुड़ा हुआ था और चौपारण से निर्मित शराब को बिहार में खपाने की साजिश रची जा रही थी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सक्रिय अन्य शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।