डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। चुनाव आयोग ने पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जिलों में स्थित 225 मतदान केंद्रों तक चुनाव कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया है। सोमवार को इन जिलों के मतदान केंद्रों तक कर्मियों को पहुंचाया जाएगा।
चुनाव प्रचार के नियमों का पालन जरूरी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की सीटों पर चुनाव कार्य में लगे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद तुरंत क्षेत्र से बाहर चले जाना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करें और मतदाताओं से भी आग्रह किया कि वे मतदान के लिए अपनी मतदाता पर्ची लेकर आएं।
मतदाता पर्ची न मिलने पर क्या करें?
कुमार ने कहा कि जो मतदाता अपनी पर्ची नहीं प्राप्त कर पाए हैं, वे मतदान केंद्र पर बीएलओ या वालंटियर से संपर्क कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं, ताकि वे बिना किसी समस्या के मतदान कर सकें। इसके अलावा, वोटर आईडी न होने पर 12 वैध पहचान पत्रों में से किसी एक के माध्यम से मतदाता की पहचान की जाएगी, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों के कैंप लगाने पर पाबंदी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों के पास अपना प्रचार कैंप स्थापित करने के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। यह कैंप मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर ही स्थापित किया जा सकेगा, और धार्मिक स्थलों या अतिक्रमित स्थानों पर कैंप नहीं लगाए जा सकेंगे। इसके अलावा, कैंप में प्रत्याशी का झंडा, बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।
आचार संहिता का उल्लंघन: 53 मामले दर्ज
कुमार ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के 53 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 28 मामले गढ़वा जिले में हुए हैं। इसके साथ ही, राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 176.15 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।