डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर झारखण्ड में भव्य महोत्सव की तैयारी: झारखंड सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जोरो –शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है। अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे देश के आदिवासी चिंतकों, विशेषज्ञों और सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित करें।
संस्कृति और परंपरा का होगा प्रदर्शन
मंत्री दीपक बिरुवा ने निर्देश दिया कि आगंतुकों के आगमन और आवासन आदि की व्यवस्था में कोई कमी न रहे। बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने तैयारियों को लेकर विभाग को ओर से विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महोत्सव में आदिवासी समाज से जुड़ी सभी संस्कृति और परंपरा को दर्शाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति, कला एवं वाद्ययंत्र, परिधान एवं आभूषण, डोकरा कला, कोहबर, सोहराई सहित कई कलाओं सहित आदिवासी इतिहास की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
आदिवासी व्यंजनों के लगाए जाएंगे स्टाल
साथ ही महोत्सव में आदिवासी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। साथ ही अन्य देशों के आदिवासी संस्कृति की जानकारी फिल्म के माध्यम से दी जाएगी।
वहीं,आदिवासी महोत्सव में वनाधिकार पट्टा पर सेमिनार का भी आयोजन किया जागएा। साथ ही अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़ी सभी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
32 आदिवासी समुदाय नृत्य दल के साथ शोभा यात्रा में
होंगे सम्मिलित
बैठक में जानकारी दी गई कि महोत्सव के दौरान अतिथि का स्वागत 100 नगाड़ा वादन से किया जाएगा। साथ ही 32 आदिवासी समुदाय के नृत्य दल शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध आदिवासी संगीत और नृत्य कला की प्रस्तुति दी जाएगी तथा टीआरआइ द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का भी लोकार्पण किया जाएगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

