अयोध्या में भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारी पूरी – मंगलवार को पीएम मोदी करेंगे शिखर पर ध्वजारोहण

KK Sagar
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर अयोध्यावासियों का अभिनंदन करेंगे और श्री रामजन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 10 बजे सप्तमंदिर दर्शन के लिए जाएंगे, जहां वे महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में शीश नवाएंगे। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर और करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे। इसके उपरांत पीएम मोदी राम दरबार गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।


अयोध्या को किले जैसी सुरक्षा – 15 हज़ार CCTV कैमरे, SPG-NSG-CRPF तैनात

ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरी नगरी को अभेद्य किले में बदल दिया गया है। SPG, NSG, CRPF, IB और यूपी पुलिस के जवान सुरक्षा का मोर्चा संभाले हुए हैं। शहर में 15 हजार CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जबकि कार्यक्रम स्थल को यलो ज़ोन घोषित कर 450 अतिरिक्त CCTV कैमरे स्थापित किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर परिसर तक सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।


राम मंदिर के परकोटे में बने छह मंदिरों में भी ध्वजारोहण

मुख्य शिखर के साथ परकोटे में स्थित छह मंदिरों — भगवान शिव, भगवान गणेश, सूर्यदेव, हनुमान, मां भगवती और माता अन्नपूर्णा — में भी ध्वजारोहण किया जाएगा। इन सभी मंदिरों में ध्वजदंड और कलश की स्थापना पूरी हो चुकी है, और 25 नवंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा।


भव्य ध्वजारोहण – विवाह पंचमी के पावन दिन बजेगी शंखध्वनि, होगी पुष्प वर्षा

25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। ध्वज चढ़ते ही 10 सेकंड तक शंखध्वनि बजेगी और पुष्प वर्षा की जाएगी। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और 7,500 से अधिक अतिथि बनेंगे।


191 फीट की ऊंचाई पर लहराएगा 22×11 फीट का केसरिया ध्वज

ध्वजारोहण के लिए तैयार ध्वज केसरिया रंग का है, जिसकी लंबाई 22 फुट और चौड़ाई 11 फुट है। इसमें सूर्यदेव, कोविदार वृक्ष और ‘ॐ’ का चिन्ह बना हुआ है। यह ध्वज जमीन से 191 फुट की ऊंचाई तक ले जाया जाएगा। रस्सियों का वजन अधिक होने की वजह से मशीनों और स्वचालित बटन प्रणाली की भी व्यवस्था की गई है। सेना के विशेषज्ञ भी कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।


अयोध्या में राम बारात का आयोजन – 15 मार्गों से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

आज अयोध्या के अलग-अलग मंदिरों से भगवान राम की 15 बारात निकलने की तैयारी है। इसके लिए मंदिरों को शानदार ढंग से सजाया गया है। जिस मार्ग से बारात गुजरेगी, रामभक्तों ने उन रास्तों को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजा दिया है। रामनगरी इस समय पूर्णतः उत्सव एवं आध्यात्मिक उल्लास के रंग में डूबी हुई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....