छठ महापर्व को लेकर रामगढ़ में तैयारियां तेज़ — सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़: आगामी छठ महापर्व के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद, छावनी परिषद, थाना प्रभारी तथा छठ पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

छठ घाटों की साफ-सफाई और लाइटिंग पर जोर:

बैठक में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि छठ घाटों की साफ-सफाई, पर्याप्त लाइटिंग और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
विद्युत विभाग को घाट जाने वाले मार्गों पर लगे बिजली पोलों में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

सुरक्षा और बचाव की पुख्ता व्यवस्था:

एसडीओ ने मत्स्य विभाग को बिजुलिया तालाब, बरकाकाना जोड़ा तालाब, रजरप्पा सहित सभी प्रमुख घाटों पर नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, प्रखंड स्तर पर अतिरिक्त गोताखोर और लाइफ जैकेट की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

विधि-व्यवस्था और समन्वय पर बल:

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और पूजा समितियों से आपसी समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....