गंगा दामोदर एक्सप्रेस में शराब भेजने की तैयारी नाकाम, RPF ने 32 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद — पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) धनबाद ने अवैध शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 32 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कुल मात्रा 18,040 एमएल और कुल अंकित कीमत 18,770 रुपये बताई गई है।

घटना 03–04 दिसंबर 2025 की रात करीब 23:00 बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर गश्त के दौरान सामने आई, जब टास्क टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पिट्ठू बैग लेकर गाड़ी संख्या 13329 – गंगा दामोदर एक्सप्रेस की ओर जाते देखा। बैग अधिक वजनी लगने पर पूछताछ की गई, जिसके बाद दोनों ने बैग में अंग्रेजी शराब होने की बात स्वीकार की।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों बराकर से शराब लेकर कोल्ड फील्ड एक्सप्रेस (12339) से धनबाद पहुंचे थे और गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329) से इसे जहानाबाद (बिहार) ले जाकर अधिक दाम पर बेचने की योजना थी। शराब रखने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष उप-निरीक्षक मनीषा कुमारी ने समय 23:50 बजे शराब को जब्त किया और दोनों को 00:05 से 00:10 बजे के बीच गिरफ्तार किया। सभी जब्त सामान तथा आरोपी आगे की विधिक कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द किए जाएंगे।


जब्त शराब का विवरण

शराब का प्रकार मात्रा अंकित मूल्य

ROYAL STAG WHISKY — 17 बोतल (500 ml) राहुल कुमार के बैग से ₹520 प्रति बोतल
MOUNTAIN OAK WHISKY — 3 बोतल (180 ml) राहुल कुमार के बैग से ₹190 प्रति बोतल
ROYAL STAG WHISKY — 12 बोतल (750 ml) सनी कुमार के बैग से ₹780 प्रति बोतल

कुल जब्ती: 32 बोतल — कुल 18,040 ML — कुल अंकित मूल्य ₹18,770
सभी बोतलों पर “For sale in WEST BENGAL only” अंकित है।


Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....