मिरर मीडिया : झारखंड में नए उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 24 मई को झारखंड आगमन होने जा रहा है। बता दें कि अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन राष्ट्रपति हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी।
जहाँ 24 मई की शाम को राष्ट्रपति हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी वहीं 25 मई को ट्रिपल आईटी (IIIT) की स्थापना समारोह में शामिल होंगी। इसके साथ ही राजभवन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। वहीं 26 मई को वापस दिल्ली लौट जाएगी।
वहीं राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनज़र रांची के कई इलाकों को हाई सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया है। जहाँ जहाँ कार्यक्रम होने है वह इलाका रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है। यहाँ ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। यानी रांची हाईकोर्ट के उद्घाटन स्थल से 2 किलोमीटर तक के एरिया में कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा।