डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: भारत की राष्ट्रपति के हालिया जिला भ्रमण के सफल, गरिमामय और सुव्यवस्थित आयोजन के बाद जिला प्रशासन ने राहत और संतोष की सांस ली है। जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस महत्वपूर्ण आयोजन को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस बल और सभी संबंधित विभागों की पीठ थपथपाई है।

बेहतर समन्वय से मिली सफलता
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के सभी कार्यक्रमों का संचालन सटीक रहा। उन्होंने विशेष रूप से टीम के कार्य की सराहना की।
सटीक योजना और क्रियान्वयन: सभी विभागों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट अंतर-विभागीय समन्वय देखने को मिला।
सुरक्षा और यातायात: सुरक्षा व्यवस्था, रूटलाइन प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में पेशेवर दक्षता और अनुशासन का परिचय दिया गया।
विधि-व्यवस्था और प्रोटोकॉल: कार्यक्रम स्थलों की तैयारी, साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और प्रोटोकॉल के कड़ाई से अनुपालन ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
’प्रत्येक अधिकारी और कर्मी ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ किया। सूक्ष्म विवरणों पर ध्यान और टीम भावना ही इस आयोजन की सफलता का मूल मंत्र रही।’

भविष्य के लिए बढ़ाया उत्साह
डीसी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों के समर्पण और कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और समयबद्ध ढंग से संपन्न हुए। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की है। इस सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सभी लाइन डिपार्टमेंट्स और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

