मिरर मीडिया : देश में कमर्शियल सिलेंडर के भाव पहली सितंबर से 100 रुपये घट गए हैं। इसी के साथ ये उम्मीद की जा रही है कि आगे घरेलू इस्तेमाल के सिलेंडर में भी छूट मिलेगी। नई दरों के हिसाब से देश में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के भाव 91 रुपये से 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक घटे हैं। वहीं 14 किलो ग्राम वाला घरेलू सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिल रहा है।
पहली सितंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 91.5 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.5 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये घट गई है। कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर के लिए अब 1885 रुपये, कोलकाता में 1995.5 रुपये, मुंबई में 1844 रुपये चुकाने होंगे।