मिरर मीडिया : देवघर स्थित त्रिकूट रोपवे हादसे में पर्यटकों की जान बचाने में जिन लोगों ने अपनी भूमिका निभाई, उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:00 बजे बातचीत कर सकते हैं। उक्त बातें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आज पत्रकारों से बात करते हुए बताया है। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स, एनडीआरएफ, सेना के जवानों, स्थानीय पुलिस के साथ साथ स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सभी लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जुड़ेंगे।
घटना को लेकर सांसद ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सीधे तौर पर झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रोपवे से जो आमदनी होती है, उसका आधा हिस्सा उन्हें जा रहा है। ऐसे में सारा मेंटेनेंस और अन्य वर्क की जिम्मेदारी भी सरकार की है। सिर्फ एक कंपनी के माथे ठीकरा फोड़ देना कहीं से उचित नहीं है। मामले में दोषियों पर 302 का मामला दर्ज हो और वे जेल जाएं। गौरतलब है कि देवघर स्थिति त्रिकूट रोपवे हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जबकि कई पर्यटक तीन दिन तक फंसे रहे जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।