
देश: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है। लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने महल में आ चुके हैं। पीएम की अगुवाई में अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं अब पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में रहेगा।
ज्ञातव्य है कि राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में सोमवार को दोपहर 12:29:08 बजे अभिजित मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभु श्रीराम के 51 इंच ऊंचे बालरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के लिए हुए अनुष्ठान के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में आचार्यों और पुरोहित मौजूद रहे। इसके अलावा RSS प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहें।
वहीं,प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता से अनभिज्ञ कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। उन्होंने कहा राम आग नहीं, ऊर्जा हैं। राम विवाद नहीं, समाधान हैं। राम विजय नहीं, विनय हैं। राम सिर्फ हमारे नहीं, सबके हैं।