मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपना 3 दिवसीय अमेरिकी दौरा खत्म कर मिस्र के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मिस्र की राजधानी काहिरा में उनका जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने खुद मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली पहुंचे। जहां गर्मजोशी के साथ दोनों नेता मिले।
आपको बता दे की करीब 26 सालो बाद किसी भारतीय प्रधान मंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी जब होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी, मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वहां मौजूद मिस्र की एक महिला ने फिल्म ‘शोले’ के लोकप्रिय गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी गीत को बड़े ध्यानपूर्वक सुनते हुए दिखे।
काहिरा में उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि “मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के विशेष भाव के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। भारत-मिस्र संबंध फले-फूले और हमारे देशों के लोगों को लाभ मिले।”