
देश: 4 फरवरी को धनबाद में होने वाला प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रद्द हो गया है।प्रधानमंत्री धनबाद में दो कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे।
जानकारी देते हुए धनबाद विधायक सह कार्यक्रम के प्रभारी राज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हुआ है।
वहीं,दूसरी तरफ, बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इस मीटिंग को लेकर ब्रीफिंग करेगा साथ ही धनबाद के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चार फरवरी को सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड कारखाना का उद्दघाटन करने के बाद सुबह 11 बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करने वाले थे।

