मिरर मीडिया : पांचदिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इटली और ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी रोम में 16वें G20 सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें कोविड के बाद की ग्लोबल इकोनॉमी और हेल्थ रिकवरी के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होगी। वहीं UK के ग्लासगो में पीएम मोदी COP26 यानी 26वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ में शामिल होंगे, जिसमें जलवायु परिवर्तन पर ज़ोर रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर न सिर्फ G20 सम्मेलन और COP26 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे बल्कि 20 बड़ी द्विपक्षीय मुलाकातें और बैठक भी करेंगे। इन बैठकों में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, यूरोपीय आयोग की महिला अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी, पोप फ्रांसिस, कार्डिनल सचिव पैट्रो परोलीन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग शामिल हैं. साथ ही पीएम मोदी जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुअल मैक्रो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ से भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रविवार को रोम के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन जाएंगे। वहीं रोम में पीएम मोदी पीअज़्ज़ा गांधी जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही पीएम मोदी पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करने वैटिकन सिटी जाएंगे, यह मुलाकात शनिवार को होगी। वहीं UK और रोम दोनों देशों में पीएम मोदी