21 जून को योग दिवस पर श्रीनगर के डल झील के किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। जहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। योग दिवस से पहले पीएम मोदी आज शाम 6 बजे युवाओं के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में होगा।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी ये पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है। हाल के दिनों में इस केंद्र शासित प्रदेश में कुछ आतंकवादी घटनाएं भी हुई हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे श्रीनगर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर और डल झील के आसपास सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर ना मार सके।
पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर को 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। इसके बाद वह 21 जून की सुबह साढ़े 6 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री साल 2015 से हर साल योग दिवस पर आयोजित समारोहों का नेतृत्व करते रहे हैं।