मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी करेंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों के जरिये हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सरकार किसानों को 8 किस्तों का पैसा दे चुकी है। इस योजना के तहत पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते (DBT) में डाला जाता है।
गौरतलब हैं कि पीएम किसान योजना 24 फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सरकार छोटे किसानों को 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में हर साल 6000 रुपये देती है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।