Homeविदेशरूस और यूक्रेन में चल रहें युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

रूस और यूक्रेन में चल रहें युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे यूक्रेन का दौरा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी का यूक्रेन का पहला दौरा होने जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यूक्रेन का दौरा करेंगे। दरअसल, भारत के रूस से भी रिश्ते काफी अच्छे हैं वहीं माना जा रहा है कि हो सकता है कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम की कोई राह निकल आए और बात बन जाए।

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का यह दौरा यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के आस पास होगा। यूक्रेन में 24 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिन के दौरे पर रूस गए थे, जिसके बाद अब पीएम मोदी यूक्रेन का दौरा करेंगे। दिल्ली में यूक्रेन एंबेसी के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अगले महीने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे, जहां वो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 8-9 जुलाई को रूस के दौरे पर थे, वो भारत-रूस के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

विदित हो कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है, इस युद्ध को अब 882 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई हैं और कई घायल हो गए हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular