मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं। जिसमें राज्यों में बढ़ते कोरोना की स्थिति पर चर्चा हो सकती हैं।
बैठक में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र में कोविड-19 के हालात और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा का अनुमान है। आपको बता दें कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहें हैं। सनद रहें कि बीते मंगलवार को ही पीएम ने उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।