मिरर मीडिया : मेजर बन कर व्यासाइयों से रंगदारी मांगने के मामले का पर्दाफाश करते हुए धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के 4 गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आपको बता दें कि धनबाद के नया बाजार स्थित क्लीनिक लैब पर फायरिंग और व्यवसाईयो को कभी मेजर बनकर तो कभी मैनेजर बन कर धमकी एवम रंगदारी मांगने के मामले का पर्दाफाश करते हुए धनबाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि कभी मेजर बन कर तो कभी मैनेजर बनकर लोगों को धमकाने के मामले में एक नाबालिग सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है
जिसमें विशाल मिश्रा निमियाघाट, बैंक मोड़ का मोहमद अमन एवं वासेपुर के मोहमद्द सद्दाम शामिल हैं। विशाल मिश्रा एवं अमन कभी मैनेजर तो कभी नजर बनकर लोगों को धमकी देता था। इनके के पास से धमकी के रूप में प्रयोग करने वाले सारे मोबाइल, जिओ वाईफाई, लोगों को भेजने जाने वाले मैसेज सहित एक हथियार को भी जब्त किया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने यह आश्वस्त किया कि धनबाद वासियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है अपराध कर्मियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा कर रहेगी।
एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें कतरास थाना प्रभारी, बैक मोड़ थाना प्रभारी और धनबाद थाना प्रभारी सहित कुछ टेक्निकल की टीम थी जो लगातार छापामारी कर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही थी। और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है बहुत जल्द प्रिंस खान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।