HomeELECTIONPoliticsDhanbad: SSP संजीव कुमार के तबादले के बाद पहली बार आई प्रिंस...

Dhanbad: SSP संजीव कुमार के तबादले के बाद पहली बार आई प्रिंस खान की धमकी, वायरल ऑडियो मामले में ढुल्लू पर एफआईआर… लोकसभा प्रत्याशी ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad: धनबाद में लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद से उठ रहे विरोध अब तेज हो गई है सोशल मीडिया पर संगठन के लोगों ने भी विरोध करने शुरू किए थे वही बाहर में भी विरोध के स्वर उठने शुरू हो गए हैं वही अब इस राजनीति में वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान की एंट्री हो गई है।

शनिवार की शाम को प्रिंस खान का धमकी भरा एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रिंस खान ने विधायक सरयू राय एवं उनके करीबी व मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी थी। हालांकि, मिरर मीडिया इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला अब इतना तुल पकड़ लिया कि प्रिंस खान की धमकी के बाद रविवार को बरवाअड्डा थाना में कृष्ण अग्रवाल ने विधायक दुल्लू महतो के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

कृष्णा अग्रवाल ने प्राथमिकी में जिक्र किया है कि सोशल मीडिया से पता चला कि भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार ढुलू महतो के इशारे पर कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने मुझे और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को जान से मारने की धमकी दी है। ढुलू महतो के इशारे पर प्रिंस खान या उसके गुर्गे मेरे साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसे लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही मुझे और मेरे स्वजनों को सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाए।

कृष्ण अग्रवाल ने बाबूलाल मरांडी को लिखा था पत्र

इससे पूर्व कृष्णा अग्रवाल ने ढुल्लू महतो के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विरोध किया था। इसके बाद सरयू राय धनबाद पहुंचे थे और ढुलू महतो के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही थी। सरयू राय ने इस दौरान गैंगस्टर प्रिंस खान का भी मुद्दा उठाया था। इसके बाद प्रिंस खान का एक ऑडियो वायरल हुआ था।

Dhanbad: SSP ने कहा ऑडियो के सोर्स की होगी जांच, विधि सम्मत होगी कार्रवाई

Dhanbad SSP एचपी जनार्दन

वहीं पूरे मामले पर SSP एचपी जनार्दन ने बताया कि ऑडियो के सोर्स की जानकारी ली जा रही है सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है कृष्ण अग्रवाल की शिकायत पर विधायक ढुलू महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दुल्लू महतो ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

दुल्लू महतो

वहीं पूरे मामले पर Dhanbad लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, Dhanbad, मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है साथ ही एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए साजिश के तहत सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप प्रसारित किया गया है। ऑडियो क्लिप को मेरे विरूद्ध दुष्प्रचार के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है जो एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। इस आडियो क्लिप की फोरेंसिक एवं उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular