धनबाद: धनबाद मंडल के पदमा स्टेशन पर रविवार को प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार ने गहन संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिग्नल प्रणाली, रेलवे ट्रैक, क्रॉसिंग व सुचारू परिचालन की स्थिति की विस्तार से जांच की गई।
उन्होंने संबंधित शाखा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान ट्रैक मरम्मत और रख-रखाव में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक मशीनों का भी जायजा लिया गया।
इस मौके पर सीटीई मुकेश कुमार, सीएसई नीरज यादव, सीआरएसई (फ्रेट) मुकेश कुमार, एडीआरएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अमित कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

