Homeराज्यJamshedpur Newsआम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता, एमजीएम...

आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता, एमजीएम अस्पताल प्रबंधन को उपायुक्त ने दिए निर्देश

जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में एमजीएम अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, आधारभूत संरचना निर्माण, सुयोग्य मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ, परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला उपायुक्त द्वारा विभागवार बेड की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई, जिस पर एमजीएम उपाधीक्षक ने बताया कि कुल 629 बेड के इस अस्पताल में मेडिसिन 154, मेडिसिन आईसीयू/आईसीसीयू 10, सर्जरी 120, सर्जरी आईसीयू 5, ग्यानोकोलॉजी 70, प्रसव कक्ष में 9 बेड, ऑर्थो 60, आंख 40, ईएनटी 30, स्कीन 14, पीडियाट्रिक 50, पीडियाट्रिक NICU 6, पीडियाट्रिक पीआईसीयू 6, इमरजेंसी वार्ड 35 तथा बर्न यूनिट में 20 बेड की उपलब्धता है। जिला उपायुक्त द्वारा एमजीएम प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करें, इसके लिए मानव बल की कमी हो तो प्रस्ताव बढ़ायें। उन्होने आयुष्मान योजना के तहत निबंधन में तेजी लाने के लिए तत्काल 10 वीएलई के प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त द्वारा एमजीएम अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। किन्नर समुदाय के स्वास्थ्य जांच के लिए तिथि निर्धारित करने का निदेश एमजीएम प्रबंधन को दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एमजीएम प्रशासक सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एमजीएम अधीक्षक व उपाधीक्षक, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Most Popular