आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार
मिरर मीडिया : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से शुरू हुए आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गोविंदपुर प्रखंड के जियलगोड़ा पंचायत में अपग्रेडेड हाई स्कूल गोविंदपुर की प्रिया यादव एवं पायल कुमारी को साइकिल के लिए 4500 रुपए का चेक प्रदान किया गया।
चेक मिलने के बाद दोनों छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया। छात्राओं ने कहा कि उन्हें अपने घर से स्कूल आने जाने में कठिनाई हो रही थी। जबकि उनकी कुछ अन्य सहेलियां साइकिल से स्कूल आना-जाना कर रही थी। अब इस राशि से वे दोनों साइकिल खरीदेंगे और आसानी से और समय पर अपने विद्यालय पहुंचेंगे।
इस मौके पर गोविंदपुर के अंचल अधिकारी रामजी वर्मा, प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।