बोकारो -बीएसएल हादसे पर PRO मणिकांत धान का बयान: सभी मजदूर सुरक्षित, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

KK Sagar
1 Min Read

बोकारो: देर रात बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में हुए हादसे के बाद बीएसएल के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) मणिकांत धान ने आज स्थिति को स्पष्ट करते हुए बयान जारी किया है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा हॉट मेटल के सीधे संपर्क में आने से नहीं, बल्कि फर्श पर छलके हॉट मेटल पर पानी का स्प्रे करने से पैदा हुई भाप (स्टीम) के कारण हुआ। स्टीम की चपेट में आने से आसपास काम कर रहे कुछ मजदूरों को हल्की जलन (बर्न इंजरी) हुई थी।

PRO ने बताया कि चार मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद उसी दिन बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) से छुट्टी दे दी गई थी, जबकि एक अन्य मजदूर को एहतियातन ऑब्जर्वेशन में रखा गया था, जिसे शाम होते ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी मजदूर अब पूर्णतः स्वस्थ हैं और अस्पताल से रिलीज़ हो चुके हैं। बीएसएल प्रबंधन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी सुरक्षा उपायों की पुन: समीक्षा की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....