मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा में 21 दिसंबर तक चलने वाली 6 दिवसीय शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इस बाबत विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया। संबोधन के दौरान स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर पारित बिल को राज्यपाल द्वारा सरकार को वापस किए जाने का राज्यपाल का संदेश पढ़ा। साथ ही इस बिल को लेकर राज्यपाल द्वारा जताई गई आपत्ति से सदन को अवगत कराया।
वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को मिली जिम्मेदारी के लिए स्पीकर सहित पूरे सदन ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।। बता दें कि सदन में स्टीफन मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीता सोरेन, रामचंद्र सिंह और निरल पूर्ति को शीतकालीन सत्र के लिए सभापति की जिम्मेदारी दी गई। सदन की कार्यवाही के बाद गठित हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।
इसके उपरांत सदन में शोक प्रकाश शुरू हुआ जिसमें राज्य समेत देश में बीते सत्र से अब तक दिवंगत हुए राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता खिलाड़ी, कलाकार समेत अन्य गणमान्य के प्रति सदन में शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई विधायकों ने शोक प्रकाश पेश किया। इस दौरान सदन में दिवंगत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार 18 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।