सयाल जंगल में उत्पाद विभाग की छापेमारी: 30 लीटर महुआ शराब जब्त, 1200 किलो जावा महुआ नष्ट

KK Sagar
1 Min Read

नई उत्पाद नीति के तहत सक्रियता

हजारीबाग। नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद झारखंड में उत्पाद विभाग लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत सयाल जंगल में उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ चुलाई शराब निर्माण केंद्रों पर छापेमारी की।

शराब और जावा महुआ बरामद

कार्रवाई के दौरान विभाग ने 30 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया, वहीं 1200 किलो जावा महुआ घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया। छापेमारी की भनक लगते ही सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गए। फरार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

छापामारी दल की भूमिका

छापामारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक के जवान शामिल थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....