मिरर मीडिया : रविवार, 19 सितंबर 2021, को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी ने जिले के सभी 102 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में, परीक्षा अवधि में, धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। सभी केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एसडीओ ने बताया कि सभी 102 परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन करना तथा विधि व्यवस्था को बनाए रखना आवश्यक है।
इसीलिए जिले के सभी 102 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में, परीक्षा अवधि के दौरान, धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा 19 सितंबर 2021 को परीक्षा अवधि के दौरान लागू रहेगी।
निषेधाज्ञा के दौरान परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़ लगाना, अनावश्यक रूप से घूमना, लाउडस्पीकर का उपयोग तथा अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने इत्यादि पर प्रतिबंध लगाया गया है।
परीक्षा के संबंध में सभी के द्वारा जेपीएससी आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन किया जाएगा तथा इसका उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध परीक्षा नियमावली के सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।