मिरर मीडिया : शॉर्ट सर्किट की वजह से धनबाद के नया बाजार भूली मोड़ स्थित हिन्द इलेक्ट्रिक में आग लग गई जिससे दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। घटना के दौरान आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को स्थानीयो ने फोन किया जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगने से सारे सामान जलकर राख हो गए हैं करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।
जबकि स्थानीयों ने बताया कि दुकान के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार पार किया है उसके गिरने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से दूकान में आग लग गई है लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए हैं। सूचना के बाद बैंकमोड़ थाना और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया जिससे आसपास की दुकानों को आग की लपटों से बचाया गया।