Homeराज्यमहाराष्ट्रऔरंगजेब पर बवाल : आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ हिंदू संगठनों...

औरंगजेब पर बवाल : आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए कोल्हापुर बंद’ का किया आह्वान

मिरर मीडिया : सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट करने पर हिंदू संगठनों के लोगों ने लक्ष्मीपुरा पुलिस स्टेशन के सामने विरोध जताया। हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज ‘कोल्हापुर बंद’ का आह्वान किया था। विरोध मार्च के वक्त पुलिस की ओर से हालात को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार हिंदुत्ववादी संगठनों ने हिंदुओं से छत्रपति शिवाजी चौक में जमा होने का आह्वान किया था। आज सुबह नौ बजे से ही विरोध मार्च में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने लगी। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। महाराष्ट्र के गृहविभाग ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह जल्दी से जल्दी हालात को नियंत्रण में लाए।

इधर दो समुदायों में तनाव बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से 19 जून तक जमावबंदी लागू की गई है।

वहीं शांति की अपील करते हुए अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कोई कानून व्यवस्था हाथ में न ले। शांति बनाए रखें। हालात नियंत्रण में लाए जा रहे हैं। हम लगातार पुलिस के संपर्क में हैं।

इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है कि औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर औरंगजेब के उदात्तीकरण का ट्रेंड सा चल पड़ा है। इसकी जांच हम करवा रहे हैं। कुछ तो हमें भी आइडिया है कि इसके पीछे कौन है? लेकिन इतना तय है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं इस मुद्दे पर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कोई औरंगजेब के पोस्टर लेकर नाचता है, कोई स्टेटस लगाता है। जिस राज्य में औरंगजेब गाड़ा गया (औरंगाबाद में औरंगजेब की कब्र) वहां कोई औरंगजेब का महिमामंडन करने की हिम्मत कर रहा है, यह शिंदे फडणवीस सरकार की कमजोरी को दर्शाता है। ऐसी हिम्मत ठाकरे सरकार के वक्त किसी ने नहीं की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!