जमशेदपुर : आदिवासी महासभा के द्वारा मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने ढ़ोल-नागड़ों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन कोल्हान की धरती से खनिज संपदाओं के वर्षों से अवैध खनन व उद्योग लगाने से विस्थापित हुए ग्रामीणों के पुनर्वास की मांग को लेकर किया जा रहा है। उपायुक्त विजया जाधव के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए मामले में उच्चतम जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है।
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेता इंद्र हेंब्रम का कहना है कि 19वीं सदी से कोल्हान की धरती पर उद्योग घराने अपने-अपने कंपनियों की स्थापना कर बड़े पैमाने पर खनिज संपदा की लूट कर रहे हैं और अब तक इसकी कभी जांच भी नहीं हुई है, इसकी संपूर्ण निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं उद्योग लगाने पर स्थानीय ग्रामीणों को बड़ी संख्या में विस्थापित किया गया था। साथ ही लाखों ग्रामीणों का पुनर्वास नहीं करवाया गया है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।