मारवाड़ी संघ का प्रांतीय चुनाव 31 जुलाई को, रविवार को हुई बैठक

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सानिध्य में रविवार को झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2020-22 की सप्तम कार्यकारिणी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में जमशेदपुर में एनएच 33 स्थित एक होटल में संपन्न हुई। जिसमें आगमी प्रांतीय चुनाव समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से प्रांतीय चुनाव की तिथि 31 जुलाई रविवार तय की गयी। विनोद जैन को मुख्य चुनाव पदाधिकारी एवं जमशेदपुर प्रमंडल से संतोष अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने स्वागत उदगार दिया। साथ ही सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इससे पहले मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकश अग्रवाल ने प्रांत कमिटी द्वारा किये जा रहे विशेष कार्याे से अवगत करवाया। प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विभिन्न जिलो द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी देते हुए कहा की पूर्वी सिंहभुम जिला अव्वल स्तर पर कार्य कर रहा है। बैठक को निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, कमल केडिया, विनोद जैन एवं उमेश शाह ने भी संबोधित किया। साथ ही विभिन्न जिलो के अध्यक्ष, शाखा अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बैठक में अपनी-अपनी बाते रखी। बैठक के उद्घाटन सत्र का संचालन जिला महामंत्री अरुण गुप्ता एवं बैठक का संचालन पवन शर्मा ने किया। अंत में धन्यवाद् ज्ञापन प्रांतीय संयुक्त मंत्री बजरंगलाल अग्रवाल ने दिया। झारखंड प्रांत में सर्वाधिक सदस्यता विस्तार एवं कार्य करने वाली पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन को प्रांत कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया। सभा पटल में तालियों की करतल ध्वनि से सबने जिला का अभिवादन किया। इस दौरान साकची शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा को भी सम्मानित किया गया। नारी शक्ति के रूप में उपस्थित जिला पदाधिकारी संगीता मित्तल एवं अनीता अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। बैठक के सफल आयोजन में जिला कोषाध्यक्ष सीए विवेक चौधरी, बजरंग अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल एवं मुरारीलाल अग्रवाल ने मुख्य रूप से बहुमूल्य सहयोग दिया। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों समेत, जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिले के अंतर्गत विभिन्न शाखाओ के अध्यक्ष, सचिव समेत कुल 80 लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *