डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर आज समाहरणालय में जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से आए नागरिकों की विभिन्न व्यक्तिगत, सामाजिक और सामूहिक समस्याओं को सुना और उनसे ज्ञापन प्राप्त किए।
जो आवेदन प्राप्त हुए उनमें दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों के स्थानांतरण, लंबित वेतन भुगतान, भारी बारिश से हुए संपत्ति के नुकसान, खनन पट्टे (माइनिंग लीज), दुकान आवंटन, दिव्यांग प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ, पेयजल समस्या, सड़क अतिक्रमण, भूमि मुआवजा भुगतान और भूमि विवाद जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।
उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से बात की, उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि सभी समस्याओं का यथासंभव तेजी से समाधान सुनिश्चित किया जाए। कई मामलों में तो मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जबकि कुछ मामलों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।