धनबाद, संवाददाता: धनबाद जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के हरदीप पी जनार्दन के निर्देश पर जिले भर में समकालीन अभियान के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित वारंटों के निष्पादन और जनशिकायतों के निपटारे को लेकर सख्त कार्रवाई की गई।
146 लंबित वारंटों का हुआ निष्पादन
धनबाद जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारियों द्वारा चलाए गए इस अभियान में अब तक कुल 124 गैर जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 63 अभियुक्तों को गिरफ्तारी के बाद रिकॉल प्रस्तुत करने पर मुक्त कर दिया गया। वहीं, अन्य कारणों से 22 लंबित गैर जमानती वारंटों का भी निष्पादन किया गया। कुल मिलाकर 146 पुराने वारंटों पर कार्रवाई हुई है।
6 जगहों पर हुआ जन समाधान कार्यक्रम
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के निर्देश पर बुधवार को धनबाद जिले के 6 अलग-अलग स्थानों पर जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जिले के वरीय अधिकारियों ने की, जिनमें पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल रहे।
161 शिकायतें दर्ज, 9 का मौके पर समाधान
कार्यक्रम के दौरान कुल 161 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों में से 76 आवेदन पुलिस विभाग से संबंधित थे, जिन्हें संबंधित थानों को सौंपा गया है। बाकी 85 शिकायतें अन्य विभागों से जुड़ी थीं, जिन्हें संबंधित विभाग को भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द समाधान हो सके।
धनबाद पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और जन समस्याओं के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, और आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी।