जमशेदपुर : जिले के धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा प्रखंड में आज जनता दरबार लगाया गया। जिसमें लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं के लाभ के लोगों ने मौके पर आवेदन जमा किए। धालभूमगढ़ में आयोजित जनता दरबार में सभी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाओं का वितरण किया गया।
बाल विकास परियोजना की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लिए 32 आवेदन व प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लिए 6 आवेदन प्राप्त हुआ। कृषि विभाग की ओर से केसीसी के लिए 3 आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 2 आवेदन मिले। राजस्व विभाग की ओर से 6 आवेदन प्राप्त हुआ। जीएसलपीएस 14 एसएचजी सीसीएल के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए, श्रम विभाग द्वारा 11आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो, जनप्रतिनिधि अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं बहरागोड़ा में लगे जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से नया पेंशन के लिए 20 आवेदन प्राप्त हुआ । बाल विकास परियोजना की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लिए 3 आवेदन व प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से शौचालय के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ। कृषि विभाग की ओर से केसीसी के लिए 2 आवेदन व ब्लॉक चेन पंजीकरण के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ। आपूर्ति विभाग के तहत नया राशन कार्ड के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ। जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।