जिलाधिकारी नवीन भा.प्र.से. के निदेशानुसार समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान और नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश की संयुक्त उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और नगर परिषदों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व से संबंधित समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर उपस्थित आवेदकों को त्वरित राहत दी गई।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का पारदर्शी व शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। साथ ही, जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे हर शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में भाग लें और इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं।
जनता दरबार में आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।